Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ICC Champions trophy: India created history under the captaincy of Rohit Sharma, won the ICC title by defeating New Zealand in the final
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है।
गौरतलब है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला इस समय दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहा है। खिताब के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने सफलतापूर्वक जीते हासिल कर लिया है। वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 76 रन बनाकर आउट हुए थे।
भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ 25 साल पुरानी प्रतिद्वंद्विता का बदला ले लिया है। वे अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई हैं, जिन्होंने 2002 और 2013 में जीत के बाद तीसरी बार ट्रॉफी हासिल की है।
12 साल के अंतराल के बाद भारत ने एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।