Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
IPS Rajesh Mishra gets contractual appointment replaces Sanjay Pillay as DG Jail
रायपुर। 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए प्रदेश के सीनियर आईपीएस राजेश मिश्रा को प्रदेश की साय सरकार ने संविदा नियुक्ति दी है। उन्हें 1 वर्ष के लिए विशेष कर्तव्यथ अधिकारी बनाया गया है। उनकी पदस्थापना फिलहाल पुलिस मुख्यालय में होगी। उन्हें डीजी जेल बनाया गया है। वे एफएसएल भी संभालेंगे। उन्हें संजय पिल्ले की जगह यह जिम्मेंदारी दी गई है।
बता दें कि, संविदा नियुक्ति पाने वाले मिश्रा डीजी रैंक के तीसरे अफसर हैं। इनसे पहले डीएम अवस्थी और संजय पिल्ले संविदा पर काम कर रहे हैं। सीनियर आईपीएस राजेश मिश्रा डीजीपी की दौड़ में भी थे। लेकिन बिना डीजी बने ही वे 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए।
मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस हैं। बिलासपुर आईजी रहने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली है। हालांकि, तीन साल वे सेंट्रल डेपुटेशन पर वे सीआरपीएफ में भी रहे। 2022 में वे दिल्ली से लौटे। राज्य सरकार ने उन्हें डीजी का प्रमोशन तो दे दिया मगर कामकाज के मामले में उन्हें हाशिए पर ही रखा गया। सीनियर एडीजी होने के बाद भी फॉरेंसिक साइंस में वे पिछले डेढ़ साल से समय काट रहे हैं।