Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
In Kawardha district the victim raised the demand for euthanasia in front of the collector
कवर्धा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा ( कबीरधाम) (Kawardha) में न्याय की आस में दर दर भटक रहे एक पीड़ित व्यक्ति ने जिला कलेक्टर के पास सामूहिक इच्छामृत्यु की मांग कर सबको चौंका दिया है।
जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद (Land Dispute) से परेशान शेख अनवर खान पोंडी गांव का रहने वाला है। अनवर खान ने अपने गांव के दुर्योधन पाली और केंचु पाली से जमीन खरीदी थी। फिर बाद में उन्हीं के द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया। पीड़ित परिवार अपनी जमीन वापस लेने के लिए दर-दर भटका।
पीड़ित ने इस मामले को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की पर किसी ने नहीं सुनी। तो पीड़ित ने, मंगलवार को कवर्धा कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहुंच गया। पीड़ित दे डीएम को आवेदन देकर सामूहिक इच्छामृत्यु की मांग की। इस पूरे मामले में डीएम ने जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है।