रायपुर। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया। 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। भारत की इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बधाई दी हैं।
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट के खिलाडी रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए। रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
इसे पढ़ें:- 12 साल बाद भारत फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह; न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से दी मात
सीएम साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि, यह जीत 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और टीम इंडिया के संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने कहा” – “मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान! चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत पूरे देश के लिए गर्व की बात है। भारत माता की जय!” मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक जीत को देश की ताकत और क्रिकेट प्रेमियों के जुनून का नतीजा बताया। इस जीत से देश में खुशी की लहर दौड़ गई है, और हर ओर टीम इंडिया के जश्न की धूम है।
इसे पढ़ें:- टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर जयस्तंभ चौक में जीत का जश्न, देखें वीडियों
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media