

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

India world champion for the first time in Women's World Cup
नई दिल्ली। भारत की बेटियों ने वो कर दिखाया है जिसका इंतजार 150 करोड़ भारतीयों को लंबे समय से था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया और पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीत लिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात दी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई।
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की नींव दो सितारों शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने रखी।
शेफाली ने 87 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ 2 विकेट भी चटकाए, जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और 5 विकेट झटके। दीप्ति ने फाइनल में अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीकी मिडिल ऑर्डर को बिखेर दिया और एक रन आउट भी किया।
फाइनल में टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम के लिए यह शुभ साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दमदार शुरुआत की।
स्मृति मंधाना (45 रन) और शेफाली वर्मा (87 रन) ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद दीप्ति शर्मा (58), ऋचा घोष (34) और कप्तान हरमनप्रीत (29) ने मिलकर भारत का स्कोर 298 तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वूलफार्ट ने शानदार शतक (112 रन) लगाया, लेकिन उनके आउट होते ही अफ्रीकी टीम बिखर गई। भारत के गेंदबाज दीप्ति शर्मा (5/39), शेफाली वर्मा (2/36) और श्री चरनी (1/48) ने मिलकर अफ्रीका की पारी को समेट दिया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह जीत बेहद खास है। वो इससे पहले 12 आईसीसी टूर्नामेंट खेल चुकी थीं, लेकिन हर बार खिताब से चूक गईं। अब 2025 में उन्होंने आखिरकार अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत को विश्व चैंपियन बनाकर।