Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Change in the design of Admiral epaulettes (Photo Social Media)
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के एडमिरल के कंधों पर अब नया पदसूचक चिन्ह (एपोलेट्स) नजर आएगा। नौसेना ने पदसूचक चिन्ह में बदलाव कर दिया है। नया डिजाइन छत्रपति शिवाजी महाराज की राजमुद्रा से प्रेरित है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना दिवस पर 2023 के दौरान पदसूचक को लेकर ऐलान किया था।
नौसेना ने कहा कि नए डिजाइन को अपनाना हमारे पंच प्रण के दो स्तंभों- विरासत पर गर्व और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।