Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
International Criminal Court issues arrest warrant against Israeli PM Netanyahu
ICC Issues Arrest: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को करीब एक साल से ऊपर होने को है। पिछले साल अक्टूबर में हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर हजार से ज्यादा लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और 250 से ज्यादा इजरयली नागरिकों को अगवा कर लिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बदला लेने और हमास के अंत तक जंग जारी रहने की बात कही थी। बदले की इस आग में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा घायल हुए हैं। लाखों की तादाद में लोग विस्थापित होकर शरणार्थी का जीवन बिताने को मजबूर हैं। यह मामला इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पहुंच गया था। अब इस मामले में ICC का बड़ा फैसला सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। पीएम नेतन्याहू को वॉर क्राइम के साथ ही मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोपी ठहराया गया है।
ICC ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को वॉर क्राइम और मानवता के विरुद्ध अपराध मामले में आरोपी माना है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की अर्जी पर ICC में नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमा शुरू हुआ थाI CC ने इसके बाद पीएम नेतन्याहू के खिलाफ मामाला शुरू किया था। हालांकि, अमेरिका और इजरायल के अन्य सहयोगी देशों ने इसका पुरजोर विरोध किया था। अब ICC ने पीएम नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। नेतन्याहू के खिलाफ हमास के कई नेताओं के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है। अक्टूबर 2023 के हमास के हमले के बाद शुरू हुआ युद्ध अभी तक जारी है। फिलहाल इसके खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
उधर, हमास (Hamas) के कार्यवाहक गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या (Khalil al-Hayya) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जब तक फिलिस्तीनी क्षेत्र में जंग खत्म नहीं हो जाती, तब तक इजरायल के साथ बंधकों के बदले कैदियों की अदला-बदली का कोई समझौता नहीं होगा। Al-Aqsa टेलीविजन चैनल के साथ एक इंटरव्यू में हय्या ने कहा, "जंग खत्म हुए बिना, कैदियों की अदला-बदली नहीं हो सकती है।"
गाजा के लिए युद्धविराम पर बातचीत करने के प्रयास रुक गए हैं और अमेरिका ने बुधवार को बिना शर्त स्थायी युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया। वाशिंगटन के संयुक्त राष्ट्र राजदूत ने कहा कि अमेरिका केवल उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा, जो युद्धविराम के हिस्से के रूप में इजरायली बंधकों की तत्काल रिहाई का रास्ता साफ करता है।