Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
International news: Fourth major incident in America in 24 hours, indiscriminate firing in New York club
न्यूयॉर्क। पिछले 24 घंटों में कई हिंसक हमलों से संयुक्त राज्य अमेरिका हिल गया है। अब न्यूयॉर्क शहर के एक नाइट क्लब में गोलीबारी की एक गंभीर घटना की सूचना मिली है, जिसके कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। कानून प्रवर्तन अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इससे पहले, बुधवार को न्यू ऑरलियन्स में एक आतंकवादी हमला हुआ था, जहां ISIS से जुड़े एक हमलावर ने भीड़ में एक वाहन घुसा दिया था, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी।
दूसरा हमला अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर हुआ, जिसमें टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इसके बाद अमेरिका के होनोलुलु में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और बीस लोग घायल हो गए। अब न्यूयॉर्क में चौथी बड़ी घटना हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गोलीबारी क्वींस के अमेजुरा नाइट क्लब में हुई।
जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी को रात 11:45 बजे के आसपास जमैका में अमेजुरा इवेंट हॉल के पास 103वें प्रीसिंक्ट में गोलीबारी हुई। जांच सूत्रों से पता चला है कि गोलीबारी में घायल हुए कम से कम तीन लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।