रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नक्सलियों की दरभा डिवीजन अंतर्गत केरलापाल एरिया कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है। पर्चा के माध्यम से सचिव रोहित ने आरोप लगाया है कि, पुलिस पार्टी ने ग्रामीणों पर फायरिंग की है। एक गांव में ग्रामीण की बकरी मारकर खा गए। आटा और 600 रुपए लूट कर ले गए हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसे नक्सलियों का एक नया प्रोपगेंडा बताया है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के केरलापाल एरिया कमेटी के सचिव रोहित ने पर्चा जारी किया है। इस पर्चा में लिखा है कि, 13 फरवरी को नागाराम, एलमपल्ली, गोगुंडा में भारी संख्या में पुलिस जवान पहुंचे थे। गोगुंड़ा के इंतापारा में फायरिंग की, सेल दागे। वहीं डूंगीपारा के एक ग्रामीण पोड़ियाम सन्ना की बकरी ले गए और मारकर खा गए।
नक्सली के पर्चे में लिखा है कि, एक ग्रामीण मुचाकी सोमा का पालतू कुत्ते को भी मार दिया गया। वहीं, डूंगी पारा के पोड़ियाम आयता का 600 रुपए और एक ग्रामीण के घर से आटा लेकर चले गए। जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए जनता लड़ रही है। वहीं सरकार पर आरोप लगाते कहा कि, सरकारों के निर्देश पर ही बस्तर में ग्रामीणों पर कार्रवाई की जा रही है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media