

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh News: Hawk Force soldiers killed three female Naxalites
बालाघाट। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में स्थित कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान के घने जंगलों में आज बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ कान्हा किसली के मुक्की इलाके में सुबह करीब 11 बजे हुई, जो करीब डेढ़ से दो घंटे तक चली। गोलीबारी में तीन वर्दीधारी महिला नक्सलियों की मौत हो गई। मृतक नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बालाघाट के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने मीडिया से मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में तीन महिला नक्सलियों की मौत हो गई है।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाकर्मियों ने अत्याधुनिक हथियार, इंसास, एसएलआर और 3-नॉट-3 हथियार बरामद किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक महिला कान्हा-भोरमदेव नक्सल डिवीजन से जुड़ी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की गोपनीय रिपोर्ट मिल रही थी। खुफिया जानकारी के आधार पर आज गश्त पर निकली हॉक फोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। खबर यह भी है कि गोलीबारी में कई अन्य नक्सली घायल हो गए हैं और घायलों की चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है। जवाब में पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
