

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Kisna's third exclusive showroom launched in Bilaspur
बिलासपुर। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपने राज्य के तीसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। यह नया शोरूम शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र लिंक रोड, अग्रसेन चौक पर खोला गया है। उद्घाटन समारोह में हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शोरूम लॉन्च के अवसर पर किसना ने नए साल के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। इसके तहत डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर प्रति ग्राम 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, वहीं चुनिंदा डायमंड ज्वेलरी पर प्रति प्रोडक्ट 1,500 रुपये तक की विशेष छूट भी उपलब्ध है। इन ऑफर्स से ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस मौके पर घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसना के लिए एक अहम ग्रोथ मार्केट है और बिलासपुर तेजी से उभरता हुआ ज्वेलरी डेस्टिनेशन बन रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य उच्च गुणवत्ता की डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी को हर भारतीय महिला तक पहुँचाना है। ‘हर घर किसना’ और ‘खुशी के हर पल के लिए किसना’ के विज़न के साथ हम डायमंड ज्वेलरी को अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं।”
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के सीईओ पराग शाह ने कहा कि बिलासपुर शोरूम कंपनी की बढ़ती रिटेल यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का तेजी से विकसित होता बाजार और बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताएं किसना के लिए नए अवसर लेकर आ रही हैं। इस शोरूम के माध्यम से ग्राहकों को एक प्रीमियम और समान ब्रांड अनुभव प्रदान किया जाएगा।
वहीं, किसना के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर्स वरुण राय और राकेश राय ने कहा कि किसना के साथ उनकी साझेदारी विश्वास और गुणवत्ता पर आधारित है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिलासपुर शोरूम ग्राहकों को उत्कृष्ट कारीगरी, आधुनिक डिज़ाइन, समकालीन कलेक्शंस और पर्सनलाइज़्ड सेवाओं का बेहतरीन अनुभव देगा।
समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए किसना ने लॉन्च इवेंट के दौरान स्वच्छ भारत अभियान, ब्लड डोनेशन कैंप, वंचितों के लिए भोजन वितरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जैसी सामाजिक पहलों का भी आयोजन किया। गौरतलब है कि हाल ही में किसना ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के 55 शहरों में एक साथ आयोजित मैराथन के जरिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स™ में अपना नाम दर्ज कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
नए शोरूम के शुभारंभ के साथ किसना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के ज्वेलरी बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए ग्राहकों के लिए गुणवत्ता, भरोसे और सामाजिक सरोकारों का संदेश दिया है।