Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Kudargarhi Aluminum Plant accident FIR registered against 6 people including contractor and general manager in the case
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिलें में बीते दिनों मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट हादसे में ठेकेदार और जनरल मैनेजर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। बता दें कि, बंकर गिरने से हादसे में करीबन 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे की वजह बंकर में क्षमता से अधिक लोडिंग माना जा रहा है। इस मामले में ठेकेदार विपिन मिश्रा, जीएम राजकुमार सिंह, सुपरवाइजर रंजित चौधरी, प्रोटेक्शन मैनेजर तेज मालानी, ब्रायलर इंचार्ज बीके मिश्रा, राकेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले को देखते हुए सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर जांच टीम ने FIR कराया है।
उल्लेखनीय है कि, 8 सितंबर, रविवार को अंबिकापुर क्षेत्र के ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर अचानक नीचे गिर गया। बंकर की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग दबे हुए थे। तकरीबन पांच घंटों के रेस्क्यू के बाद मजदूरों को बचाया गया।
जानकारी के अनुसार, इस पूरे हादसे के पीछे की वजह ओवरलोडींग को बताया जा रहा हैं। बंकर में भूसे की जगह ज्यादा मात्रा में कोयला भरा गया था। इसी से हादसा हुआ। हादसे के बाद जांच टीम गठित की गई, जिसके बाद अब 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।