Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Liquor Scam Anil Tuteja gets a shock from HC bail plea rejected
बिलासपुर। शराब घोटाला केस के आरोपी जेल में बंद पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा को छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।
दरअसल, शराब घोटाला केस के सिलसिले में ED और IT ने टुटेजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई थी। लेकिन अप्रैल में ACB-EOW ने टुटेजा के खिलाफ नया मामला दर्ज करने के बाद नोटिस देकर पूछताछ के लिए उन्हें मुख्यालय में बुलाया था और फिर बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टुटेजा ने इसी मामले को लेकर जमानत याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई के बाद जस्टिस अरविंद वर्मा की एकल पीठ ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया।