Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Luxury convention center will be built in Naya Raipur, Chitrotpala Film City will be built at a cost of crores
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में एक अत्याधुनिक लग्जरी कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जो स्थानीय संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं का बेहतरीन संयोजन प्रस्तुत करेगा। यह परियोजना न केवल व्यापारिक और अवकाश यात्रियों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को एक नया पर्यटन केंद्र भी बनेगी। हवाई अड्डे के पास और रायपुर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों के निकट स्थित यह कन्वेंशन सेंटर अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों, कॉर्पोरेट समूहों और इवेंट आयोजकों को आकर्षित करेगा।
परियोजना के घटक और लागत
इस परियोजना के अंतर्गत 51.87 करोड़ रुपये की लागत से सिविल कार्य और स्थल का विकास किया जाएगा। यह सेंटर क्षेत्रीय सौंदर्य और भूनिर्माण के उच्चतम मानकों के अनुसार डिज़ाइन किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए एक सौंदर्यपूर्ण और कार्यात्मक वातावरण निर्मित होगा।
साथ ही करोड़ों रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने 147 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है।
इस परियोजना से 197 नए रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे स्थानीय समुदाय को भी लाभ होगा। साथ ही, इसमें 7 प्रमुख पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) परियोजनाओं का समावेश किया गया है, जिनमें ₹335 करोड़ की निवेश राशि का प्रावधान है। इन परियोजनाओं में नॉन-एसी और एसी बसों की खरीद, खिलौना संग्रहालय, सरकारी होटल, वरण्य फ्लोटिंग लोटस अभयारण्य, स्नो वर्ल्ड, डिजिटल संग्रहालय, और रेस्तरां एवं कैफेटेरिया का निर्माण शामिल है।