Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MLA Sanjay Pathak and Sahara Group accused of irregularities, EOW begins investigation
भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ विधायक संजय पाठक और सहारा समूह पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। आरोप है कि इन नेताओं और कंपनियों ने जमीनों की खरीद फरोख्त में नियमों की अवहेलना की। इस संबंध में राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (EOW) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, जबलपुर, कटनी और भोपाल में स्थित सहारा समूह की जमीनें भाजपा नेता संजय पाठक की कंपनियों द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए खरीदी गई थीं। इस शिकायत के आधार पर EOW ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग कॉरपोरेशन के संचालकों के साथ-साथ विधायक संजय पाठक की कंपनियों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट और सेबी ने सहारा समूह को निवेशकों की राशि लौटाने के लिए अपनी संपत्तियां बेचने की अनुमति दी थी। अदालत ने यह निर्देश दिए थे कि इन बेची गई संपत्तियों से प्राप्त राशि को सेबी के बांद्रा स्थित खाते में जमा किया जाए, ताकि गरीब निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल सके। इसके बावजूद, सहारा समूह द्वारा भूमि की बिक्री में अनियमितताओं का मामला सामने आया है।
जबलपुर और कटनी में लगभग 100 एकड़ जमीन, 20 करोड़ रुपये में बेची गई थी, जबकि भोपाल के पास 110 एकड़ जमीन की कीमत 48 करोड़ रुपये बताई गई थी। कुल मिलाकर, सहारा समूह ने लगभग 310 एकड़ भूमि को 90 करोड़ रुपये में बेचा, जबकि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कंपनी ने एक ही भूमि का मूल्यांकन 125 करोड़ रुपये किया था। अब EOW जांच के बाद यह तय करेगी कि किन-किन नियमों का उल्लंघन किया गया और गड़बड़ी किस प्रकार की गई।