Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
digital arrest in bhopal
भोपाल। बढ़ते टेक्नोलॉजी और आधुनिकता ने लोगों की परेशानियों को काफी सरल तरीके से हल किया है। लेकिन इसी आधुनिकता ने लोगों की परेशानी भी बढ़ाई है। आये दिन कोई न कोई डिजिटल ठगी जैसी घटना सामने आते रहती है। इस बढ़ते अपराध के मामलों से शासन प्रशासन समेत पुलिस के अधिकारी भी परेशान है, जिससे बचने के लिए वे लोगों को जागरूकता अभियान के जरिये जागरूक करने की कोशिश में लगे है। लेकिन ठग नए नए पैंतरे आजमा कर लोगों को चुना लगा रहे है। ऐसा ही एक डिजिटल ठगी का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आये है। जहाँ एक ठग पुलिस की वर्दी पहने एक युवक को डिजिटल अरेस्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि, इस घटना का वीडियों वही पास खड़े युवक ने बना लिया था, जो की अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, भोपाल के शाहपुरा निवासी अनिरुद्ध नाम के युवक को एक कॉल आया था। जिसे युवक द्वारा बार बार टालने की कोशिश किया जा रहा था। बार बार कॉल आते देख युवक ने उसे वीडियों कॉल पर आने को कहा, जिससे ठग ने युवक को कॉल किया, जिसका युवक ने वीडियों बना लिया। आरोपी युवक के मोबाइल में कैद हो गया है। आरोपी ठग पुलिस की वर्दी में इंस्पेक्टर बनकर बात कर रहा था। युवक से उसका आधार कार्ड मांग रहा था।
युवक ने कहा- पूरा सेटअप कैसे बनाते हो, बहुत मेहनत लगती होगी, तो ठग ने फोन काट दिया। फोन काटने के बाद भी ठग बार-बार कॉल करता रहा। पहले टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बन नंबर के मिस यूज होने का झांसा दिया था। युवक ने डिजिटल अरेस्ट का वीडियो रिकॉर्ड के साथ मामले की शिकायत पुलिस के साइबर विभाग से की है। वहीं अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है।