Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Accident News: Major accident averted during Amarnath Yatra, four buses collided in Ramban, 36 devotees injured
रामबन। अमरनाथ यात्रा के दौरान आज एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में चंदरकोट लंगर के पास अमरनाथ यात्रियों के काफिले में शामिल चार बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 36 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बस के ब्रेक फेल हो जाने से ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते पीछे चल रही तीन अन्य बसें भी आपस में भिड़ गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रामबन पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अधिकतर घायलों की हालत स्थिर है और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है।
प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाकी श्रद्धालुओं को दूसरी गाड़ियों से पहलगाम की ओर रवाना कर दिया है ताकि उनकी यात्रा बाधित न हो। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साथ ही यात्रा मार्ग पर वाहनों की तकनीकी जांच और सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं।