Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Major accident in Pakistan: Passenger coach fell into the river, 16 people died
रायपुर। पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में एक यात्री कोच के नदी में गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हुई जब 26 लोगों को ले जा रहा एक यात्री कोच डायमर जिले के थलीची इलाके में नदी में गिर गया।
बता दें कि, स्थानीय निवासी और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो व्यक्तियों की जान सफलतापूर्वक बचाई। प्रवक्ता ने आगे बताया कि बचाव दल ने 16 शव और दो घायल व्यक्तियों को बरामद किया है। इसके अलावा, आठ व्यक्ति लापता हैं। अधिकारी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब कोच जीबी क्षेत्र के एस्टोर इलाके से शादी के मेहमानों को देश के पूर्वी चकवाल जिले में ले जा रहा था। वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस दु:खद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को लापता व्यक्तियों की तलाश में हर संभव प्रयास करने का निर्देश भी दिया।