Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Shadow of mourning in happiness: 7 including bride and groom died in a horrific road accident
बिजनौर। यूपी के बिजनौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
धामपुर थाना क्षेत्र के टिबड़ी गांव में रहने वाला एक परिवार अपने बेटे की शादी में शामिल होकर घर लौट रहा था। वे दूल्हा-दुल्हन के साथ मुरादाबाद से ऑटो रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसा शुक्रवार-शनिवार की रात करीब दो बजे हरिद्वार-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फायर स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक कार ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार दूल्हा-दुल्हन और परिवार के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने तथा घायलों को उचित उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।