Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh: SDM and Naib Tehsildar narrowly escaped in a road accident, the vehicle was horrifically damaged.
रायपुर। गरियाबंद जिले में बीती रात ड्यूटी पूरी कर देवभोग जिला मुख्यालय से लौट रहे एसडीएम तुलसी दास मरकाम सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी नेशनल हाईवे 130 सी पर धवलपुरा नाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने से गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि एसडीएम और स्कॉर्पियो चला रहे तहसीलदार विजय सिंह दोनों ही बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आई।
बता दें कि, घटना के दौरान वाहन के दोनों एयरबैग खुल गए, जिससे उसमें सवार दो लोगों की जान बच गई। उन्हें केवल मामूली अंदरूनी चोटें आई। घटना के बाद, वाहन चला रहे उप-विभागीय मजिस्ट्रेट तुलसी दास मरकाम और नायब तहसीलदार विजय सिंह को राहगीरों द्वारा प्रारंभिक उपचार के लिए मैनपुर अस्पताल ले जाया गया। साथ ही, वाहन को खाई से निकाल लिया गया है और वर्तमान में धवलपुरा ढाबे के पास खड़ा किया गया है। फिलहाल, कार पलटने का कारण अज्ञात है और पुलिस की एक टीम ने कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।