

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Makers of Rang De Basanti mourn Ajit Pawar's demise, postpone special 20th anniversary screening
मुंबई। पूर्व लोकसभा सांसद अजित पवार के अचानक निधन से देशभर में शोक की लहर है। इस दुखद घटना के बाद फिल्म रंग दे बसंती के निर्माताओं ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए फिल्म की 20वीं वर्षगांठ पर होने वाली स्पेशल स्क्रीनिंग को फिलहाल पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी रंग दे बसंती भारतीय सिनेमा की उन चर्चित फिल्मों में शामिल है, जिसने समाज को आईना दिखाने वाली कहानी और दमदार प्रस्तुतियों के जरिए एक नई सोच को जन्म दिया। आमिर खान, सिद्धार्थ सूर्यनारायण, सोहा अली खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, अतुल कुलकर्णी और अनुपम खेर जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म रिलीज के साथ ही एक सामाजिक आंदोलन की तरह उभरकर सामने आई थी।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए स्क्रीनिंग को स्थगित करने की जानकारी साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा,“श्री अजित पवार जी के असामयिक निधन और राज्य में शोक की अवधि को देखते हुए, 30 जनवरी को होने वाली रंग दे बसंती की स्पेशल स्क्रीनिंग को पोस्टपोन किया जाता है। इस दुख की घड़ी में हम देश के साथ शोक में शामिल हैं और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।”
फैंस को करना होगा इंतजार
20वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित होने वाली यह स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म प्रेमियों के लिए खास मानी जा रही थी। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मेकर्स ने यह कदम उठाया है। अब दर्शकों को नई तारीख की घोषणा का इंतजार रहेगा। फिल्म से जुड़े प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले का समर्थन करते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है।