

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Mary Kom will separate from her husband after 20 years, There are discussions in the media about her affair with him
वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के नीजी जीवन में उतथ-पुथल मची हुई है। 8 बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और पद्म भूषण से सम्मानित मैरी कॉम का तलाक होने जा रहा है। साल 2022 से बॉक्सर मैरी कॉम अपने बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं और उनके पति करुंग ओनरल अपने परिवार के साथ दिल्ली रह रहे हैं। लंबे समय से दोनों के बीच मतभेद के कारण बात अब तलाक तक आ गई है।
बता दें, कि मैरी कॉम की करुंग ओनरल से पहली मुलाकात साल 2000 में हुई थी, 5 साल तक दोस्ती, फिर साल 2005 में शादी हुई। मैरी कॉम के तीन बच्चे और एक गोद ली हुई बेटी है। रिपोर्ट के मुताबिक मैरी कॉम और करुंग ओनलर मनमुटाव के कारण अलग हो रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मनमुटाव इसलिए है, क्योंकि करुंग ओनरल 2022 में मणिपुर विधानसभा चुनाव हार गए थे, जिसमें उनको करोड़ों का नुकसान हुआ। मैरी कॉम फिलहाल किसी बिजनेस पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में बताई जा रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से सूत्रों ने बताया, "यह मैरी कॉम का आइडिया था. ओनलर चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, उन्होंने मैरी कॉम को सचेत भी किया था कि उस समय मणिपुर की राजनीतिक स्थिति परिवर्तनशील थी. तलाक के बाद हालात ज्यादा बुरे हो गए थे. उनके शादीशुदा जीवन में होने वाले सामान्य मतभेद अब गंभीर रूप ले चुके थे. ऐसे में मैरी फिलहाल बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं."
इसी बीच एक बॉक्सर ने अपना नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया है कि मैरी कॉम और ओनलर के तलाक की अफवाहें सच हो सकती हैं. इस व्यक्ति ने यह तक दावा कर दिया कि मैरी कॉम एक अन्य बॉक्सर के पति के साथ रिलेशन में हो सकती हैं. इंस्टाग्राम पर हालिया तस्वीरों ने नए रिलेशन की अफवाहों को तूल भी दिया है. मैरी कॉम ने इन पोस्ट्स में एक व्यक्ति को अपना बिजनेस एसोसिएट बताया है."