Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Massive fire in Chhattisgarh Public Commission building employees were evacuated in a hurry
रायपुर। भीषण गरमी में देश भर में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से दो दिन पहले समग्र शिक्षा कार्यालय में भीषण आग लगी थी, वहीं अब छतीसगढ़ लोक आयोग में आग लगने की खबर सामने आ रही है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची हुई है, आग बुझाने का काम जारी है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पायी है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक आयोग का कार्यालय नगर निगम के पास है। आग को देखते हुए दफ्तर को खाली कराया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना कुछ देर पहले की बताई जा रही है। हालांकि आग में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक अभी भी कार्यालय में धुआ भरा हुआ है।