Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Terrible explosion in Jabalpur's ordinance factory: 13 injured, two employees tragic death
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के खमरिया स्थित आयुध निर्माणी के एफ6 सेक्शन में मंगलवार सुबह उस समय आग लग गई, जब पिछोरा बम को उबाला जा रहा था। विस्फोट के समय बिल्डिंग में करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे। जिनमें चार लोगों के मौत होने की खबर मिली है, जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें महाकौशल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चिकित्साकर्मियों ने बताया कि, श्यामलाल ठाकुर,रणधीर कुमार,चंदन कुमार एवं एलेक्जेंडर टोप्पो को महाकौशल अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। वहीं दोनों की हालत गंभीर है और बाकी घायल लोगों का भी इलाज चल रहा है। इसके अलावा, इस बात की भी आशंका है कि मलबे में कई कर्मचारी फंसे हो सकते हैं। बचाव अभियान जारी है।
आज मंगलवार सुबह 10:45 बजे खमरिया आयुध निर्माणी के F6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में विस्फोट हुआ। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जबलपुर के महाकौशल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्य से, एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह इमारत भारतीय वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हज़ारों पाउडर बमों के उत्पादन में लगी हुई है। विस्फोट के कारण इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई।