

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Messi's Kolkata event marred by poor management, with fans rioting at the Salt Lake Stadium
BREAKING NEWS: कोलकाता, लियोनेल मेसी के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब खराब मैनेजमेंट से नाराज़ फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। हजारों की संख्या में पहुंचे फुटबॉल प्रेमियों को अव्यवस्था, लंबा इंतज़ार और साफ जानकारी की कमी का सामना करना पड़ा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम से पहले ही स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। फैंस का कहना है कि उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि मेसी कब आएंगे और कार्यक्रम कितनी देर चलेगा। अंदर जाने के बाद भी बैठने की व्यवस्था, एंट्री गेट और सुरक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही।
स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई जब मेसी स्टेडियम में केवल कुछ ही समय के लिए नजर आए। बड़ी संख्या में टिकट खरीदकर आए फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने पसंदीदा फुटबॉल स्टार को करीब से देख पाएंगे, लेकिन अधिकतर लोगों को उनकी एक झलक तक नहीं मिल सकी। इससे नाराज़ होकर कुछ फैंस ने विरोध शुरू कर दिया।
गुस्साए प्रशंसकों ने स्टेडियम के अंदर कुर्सियां तोड़ दीं और बोतलें फेंकीं। कुछ जगहों पर हल्की तोड़फोड़ भी देखने को मिली। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।
फैंस का आरोप है कि आयोजन में वीवीआईपी मेहमानों और खास लोगों को प्राथमिकता दी गई, जबकि आम टिकट धारकों को नजरअंदाज किया गया। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी इंटरनेशनल इवेंट के लिए जिस स्तर की तैयारी और प्रबंधन होना चाहिए था, वह पूरी तरह नाकाम साबित हुआ।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद आयोजकों और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। फैंस ने टिकट के पैसे वापस करने की मांग की है और भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए बेहतर व्यवस्था की अपील की है। मेसी के भारत दौरे का यह कार्यक्रम, जो यादगार होना चाहिए था, अव्यवस्था और हंगामे की वजह से विवादों में घिर गया।