

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Shivraj's security tightened after Home Ministry's input, alert in Delhi-Bhopal
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय से मिले ताजा इनपुट के बाद केंद्र सरकार ने उनके सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा करने के निर्देश जारी किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन नए इनपुट के बाद उनकी सुरक्षा में और बढ़ोतरी की गई है। इसके तहत भोपाल और दिल्ली स्थित उनके आवासों के सामने अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।
गृह मंत्रालय ने इनपुट के आधार पर मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो। इसके बाद भोपाल और दिल्ली दोनों स्थानों पर अलर्ट जारी किया गया।
भोपाल में उनके बी-8 बंगले के चारों तरफ अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहीं, दिल्ली में उनके सरकारी आवास के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
सुरक्षा बढ़ाने के बाद भी अधिकारी लगातार सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि यह कदम मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।