

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

State GST takes major action against 3 big coal businessmen including family of actress Ankita Lokhande
बिलासपुर: बिलासपुर में स्टेट GST टीम ने तीन बड़े कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 27 करोड़ 50 लाख रुपये का सरेंडर कराया है। यह कार्रवाई महावीर कोल वाशरी, फील कोल और पारस कोल एंड बेनेफिशिएशन के खिलाफ की गई।
स्टेट GST सेक्रेटरी मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर से पहुंची टीम ने ऑफिस, आवास, प्लांट और कोल वाशरी समेत कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई 12 दिसंबर की सुबह शुरू होकर देर रात तक चली।
जांच के दौरान तीनों कारोबारियों के लेन-देन, इनकम और टैक्स रिकॉर्ड खंगाले गए। प्रारंभिक जांच के बाद महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ रुपये, अगले दिन फील ग्रुप ने 11 करोड़ रुपये और पारस कोल वाशरी ने 6 करोड़ 50 लाख रुपये सरेंडर किए।
सूत्रों के मुताबिक महावीर कोल वाशरी का संबंध अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के परिवार से बताया जा रहा है।
GST अधिकारियों की शुरुआती जांच में कोल मिक्सिंग और अन्य प्रक्रियाओं में इनपुट टैक्स क्रेडिट की हेराफेरी के संकेत मिले हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, जांच से जुड़े अधिकारी फिलहाल आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ये तीनों कोल कारोबारी लंबे समय से GST की डायरेक्ट निगरानी में थे। उनका कारोबार देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है। आय के मुकाबले टैक्स भुगतान कम पाए जाने के बाद रायपुर की विशेष टीम ने सीधे कार्रवाई की।
अधिकारियों ने कोयले में मिक्सिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले तत्वों की खरीद-बिक्री से जुड़ी जानकारी जुटाई है, हालांकि अभी मात्रा का मिलान नहीं हो पाया है। मिलान पूरा होने के बाद टैक्स चोरी के वास्तविक आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे।
शनिवार 13 दिसंबर को भी सभी ठिकानों पर जांच जारी रही। व्यापार विहार और लिंक रोड स्थित ऑफिस, प्लांट और वाशरी में देर रात तक दस्तावेजों की जांच की गई। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान नए तथ्यों के सामने आने की संभावना है।