Mining fund scam: Centre takes strict action on former minister Nankiram's complaint, orders divisional commissioner to investigate
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने बिलासपुर संभाग के कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, ननकीराम कंवर ने खनिज न्यास निधि में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में प्रधानमंत्री को लिखित शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद निधि के दुरुपयोग की जांच के निर्देश दिए गए हैं। नियमानुसार जांच कर कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की धनराशि के दुरुपयोग के संबंध में कार्रवाई की मांग किया है। वहीं उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि सचिव, भारत सरकार, खान मंत्रालय, नई दिल्ली और सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार, खनिज संसाधन विभाग, महानदी भवन, नवा रायपुर को भी भेजी है।
इसे भी पढ़ें - कोयला चोरी कर हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार; पूर्व गृहमंत्री ननकीराम ने की शिकायत, एसपी- कलेक्टर को नोटिस जारी
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media