

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रायपुर- विशाखापत्तनम आर्थिक कॉरिडोर के तहत भूमि अधिग्रहण में 43 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अपने पत्र में लिखा हैं कि, भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत रायपुर विशाखापटनम प्रस्तावित इकनोमिक कॉरिडोर के सड़क निर्माण के लिए अनुविभाग अभनपुर जिला रायपुर अन्तर्गत निजी भूमि के अधिग्रहण से मुआवजा राशि के निर्धारण तक की प्रक्रिया में विधि विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, लोक सेवकों तथा भूमि स्वामियों के द्वारा आपराधिक षड़यंत्रपूर्वक ऐसे भ्रष्ट आचारण किये गये हैं, जिसके कारण भारत सरकार को कम से कम रू. 43,18,27,627.00 की आर्थिक क्षति हुई है।
आपको बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा खूब गरमाया था। चरणदास महंत ने विधानसभा में इस परियोजना को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला था, इस बीच साय कैबिनेट ने इसकी जांच ईओडब्ल्यू से कराने का फैसला किया था।



