Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG CRIME NEWS
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व गृहमंत्री रहे ननकी राम कंवर ने आज प्रदेश में हुए DMF घोटाले को लेकर अपनी प्रेस वार्ता में बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा हैं कि, छत्तीसगढ़ में डीएमएफ में 10 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। उन्होंने सर्वाधिक डीएमएफ वाले कोरबा और दंतेवाड़ा में सीएसआर मद में भी बड़े भ्रष्टाचार होने की बात कही हैं। कंवर ने मौजूदा कलेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
पूर्व गृहमंत्री कंवर ने कहा कि, प्रदेश में डीएमएफ के मद की कार्यों में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि, जब से डीएमएफ की शुरूआत हुई है, तब से अब तक कोरबा- दंतेवाड़ा और प्रदेश के सभी जिलों के कार्यों की जांच सीबीआई-ईडी के जरिए कराने के लिए पूर्व में भी मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।
इसके बाद जांच-पड़ताल और कार्रवाई भी हुई है। उन्होंने कोरबा में ताजा भ्रष्टाचार के प्रकरण की जानकारी सोनालिया पुल में अण्डरब्रीज के कार्य चल रहा है। यह काम डीएमएफ मद से कराया जा रहा है जबकि नियमानुसार डीएमएफ से यह काम नहीं हो सकता। कंवर ने मौजूदा कलेक्टर पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए ही डीएमएफ मद से काम कराया गया है।
उन्होंने पूर्ववर्ती कलेक्टर पर भी आरोप लगाए, और कहा कि पद का दुरूपयोग कर कई सौ करोड़ घोटाला किया गया। कंवर ने बताया कि कमीशनखोरी (भ्रष्टाचार) करने के लिए अपने मनमर्जी से कार्य स्वीकृत कर सामग्री सप्लाई, प्रशिक्षण, स्ट्रीट लाईट, महिला समितियों को प्राप्त सामग्री, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग में स्तरहीन निर्माण और, स्तरहीन सप्लाई बाजार दर से अधिक दर पर कार्य किया गया है। यह करीब 5 सौ करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार है। इसकी शिकायत भी की गई है।
कंवर ने कहा कि, इसी तरह कोरबा के (CECL) एसईसीएल की खदानें है जैसे कि दीपिका, कुसमंदा, गेवरा एवं अन्य जगहों पर जमीन मालिकों की जमीन द्वारा अधिग्रहित की गई है, लेकिन जमीन मालिकों को मुआवजा-व्यवस्थापन व नौकरी नहीं दी गई है।
उन्होंने कोरबा कलेक्टर पर एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगते हुए जांच के दायरे में लाने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने अपने आरोप में कहा है कि कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने फ्लोरा मैक्स कंपनी को फायदा दिलाने के पक्ष में काम किया है।
पूर्व मंत्री कंवर ने इस मामले में एसपी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलावा सीबीआई को की गई शिकायत में दावा किया है कि केंद्र सरकार बिहान योजना के तहत महिलाओं को लोन देती है। केंद्र की इस योजना में यह घोटाला किया है और इस घोटाले से 40 हजार से अधिक महिलाएं केवल कोरबा में प्रभावित हुई हैं। ननकीराम कंवर का दावा है कि उक्त योजना के तहत रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, महासमुंद, दंतेवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य जिलों की महिलाएं भी शामिल हैं।