Mr Chadha, use your tongue when Chairman reprimands AAP MP
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुए चूक मामले में आज सदन में काफी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष लगातार चर्चा कराने की मांग को लेकर शोर शराबा करते दिखे। वही इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद राघव चड्डा पर नाराज दिखे। सभापति राघव के हाथ से इशारा करने को लेकर चेतावनी दी।
दरअसल, विपक्ष मांग कर रहा था कि संसद में हुए सुरक्षा चूक मामले में चर्चा की जाए। लेकिन सभापति ने उनके द्वारा दी नोटिस को मंजूर ना कर शून्यकाल जारी रखा। ऐसे में विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच आप के सांसद राघव चड्डा ने हाथ से इशारा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का सवाल उठाने की कोशिश की। जिसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने आपत्ति जताई।
उन्होंने राघव को कहा, 'मिस्टर चड्ढा, आपको व्यवस्था का सवाल उठाने के लिए ऐसा (हाथ का इशारा) करने की जरूरत नहीं है। अपनी जुबान का इस्तेमाल करें। ऐसा मत करो। अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो अपने मुंह का इस्तेमाल करें। अपने हाथों से इशारा न करें। अब आपके लिए बहुत सी चीजें सीखने का समय है। ऐसा लगता है कि आप भी जल्द ही डांस करना शुरू कर देंगे। चुपचाप अपनी सीट पर बैठ जाइए। आपको इस सदन द्वारा पहले ही दंडित किया जा चुका है।'
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media