Myanmar Earthquake: More than 10,000 people died due to severe earthquake in Myanmar! India extended a helping hand under 'Operation Brahma', sent 15 tonnes of relief material
नई दिल्ली। म्यांमार में आए 7.7 की तीव्रता के भूकंप ने पूरे देश को झझकोर कर रख दिया है। इस भूकंप से अब तक आधिकारिक तौर पर 1000 से अधिक लोगों की मौत और 2200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, कई एजेंसियों का मानना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि मलबे के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच अमेरिका की जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) एजेंसी ने दावा किया है कि, मरने वालों की संख्या 10,000 से भी अधिक पहुंच सकती है। म्यांमार सरकार ने देश के बड़े हिस्से में इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को आया यह भूकंप इतना तेज था कि इसे थाईलैंड की राजधानी से लेकर भारत के मणिपुर और मेघालय के कुछ हिस्सों तक में महसूस किया गया। थाईलैंड में भी इस भूकंप के कारण 6 लोगों की मौत हुई है जबकि 100 लोगों के लापता होने की खबर है।
इस बीच, भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और उसने कहा कि, अभी तक किसी भी भारतीय के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य भागों में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद भारतीय दूतावास थाई अधिकारियों के साथ स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। अब तक, किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। किसी भी आपात स्थिति में थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है। बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।”
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, “ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू हो गया है। भारत से मानवीय सहायता की पहली खेप म्यांमार के यांगून हवाई अड्डे पर पहुँच गई है।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'ऑपरेशन ब्रह्मा -भारत कल के भीषण भूकंप से प्रभावित म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है। टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाद्य पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन राहत सामग्री की हमारी पहली खेप यांगून पहुंच गई है।'
आपको बता दें, राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी आवश्यक दवाएं शामिल हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीतें शुक्रवार को एक्स पर कहा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।”
भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद को हाथ बढ़ाया है। म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस तबाही में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। भारत ने शनिवार को म्यांमार को 15 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी है। वहां कई शक्तिशाली भूकंपों ने 144 से ज्यादा लोगों की जान ले ली और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
दुनियाभर से विदेशी बचाव टीमें शनिवार को म्यांमार पहुंचने लगी ताकि भूकंप से बचे लोगों की मदद कर सकें। एक चीनी बचाव टीम म्यांमार की वाणिज्यिक राजधानी यांगून में पहुंची, जो मंडाले और अन्य दूसरे प्रभावित शहरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर है, जहां 1,000 बिस्तरों वाले अस्पताल के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा रूस, भारत, मलेशिया और सिंगापुर म्यांमार के लिए राहत सामग्री और कर्मियों से भरे विमान भेज रहे थे।
2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद एक निर्वाचित नागरिक सरकार को हटाने के बाद गृहयुद्ध से म्यांमार बुरी तरह से पहले से ही तबाह हो गया है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय संगठनों के माध्यम से म्यांमार को 2 मिलियन डॉलर की शुरुआती मानवीय सहायता देगा। संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि वह म्यांमार को इससे उबरने के लिए सहायता देगा। संयुक्त राज्य अमेरिका का म्यांमार की सैन्य सरकार के साथ तनावपूर्ण रिश्ता चल रहा है और इसके चलते उसने देश पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के अधिकारियों ने म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से कोई बड़ा प्रभाव नहीं होने की सूचना दी। भूकंप के बाद आए झटकों ने म्यांमार और पड़ोसी थाईलैंड में दहशत पैदा कर दी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, बीते शुक्रवार को रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।
जानकारी के अनुसार, नवीनतम भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिससे यह आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील है। एनसीएस ने बताया कि, भूकंप अक्षांश 22.15 एन और देशांतर 95.41 ई पर दर्ज किया गया था।
बीते शुक्रवार को आया शक्तिशाली भूकंप बैंकॉक और थाईलैंड के कई हिस्सों में महसूस किया गया, प्रत्यक्षदर्शियों की रिपोर्ट और स्थानीय मीडिया के अनुसार बैंकॉक में हिलती हुई इमारतों से सैकड़ों लोग बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, बीते शुक्रवार को म्यांमार में छह भूकंप आए।
बता दें कि सागांग फॉल्ट में हाल के सालों में कई भूकंप आए हैं, जिसमें 2012 के अंत में 6.8 मैग्निट्यूड का एक भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। सागांग फॉल्ट भारतीय प्लेट और बर्मा माइक्रोप्लेट के बीच की एक बड़ी टेक्टोनिक सीमा है। इसके चलते म्यांमार भूकंप के लिए संवेदनशील है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार का भूकंप म्यांमार के मुख्य भूभाग में पिछले तीन-चौथाई फीसदी में आया “सबसे बड़ा” भूकंप था। ब्रिटिश जियोलॉजिकल सर्वे मानद रिसर्च फेलो रोजर मसन ने रॉयटर्स को बताया कि, भूकंप की कम गहराई के कारण नुकसान अधिक हुआ। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र सिर्फ 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था।
इसमें कहा गया “यह बहुत नुकसानदायक है क्योंकि यह कम गहराई पर हुआ, इसलिए भूकंप के केंद्र से सतह तक आने वाली झटके की तरंगें कम नहीं हुईं। इमारतों को झटकों की पूरी ताकत झेलनी पड़ी। यह जरूरी है कि हम भूकंप के केंद्र पर ध्यान न दें, क्योंकि भूकंपीय तरंगें केंद्र से बाहर की ओर नहीं फैलती।”
हालांकि, अभी पूरी तरह से कुछ भी साफ नहीं हो पाया है लेकिन USGS ने शुक्रवार को कहा कि मृतकों की संख्या 10,000 से 100,000 लोगों के बीच हो सकती है। इसके अलावा कई एजेंसियों का मानना है कि आर्थिक नुकसान म्यांमार के जीडीपी (GDP) का 70% तक हो सकता है।
रोजर मसन ने कहा कि ऐसे अनुमान पिछले भूकंपों के डेटा और म्यांमार के आकार, स्थान और भूकंप के लिए कुल तैयारियों पर आधारित हैं। उनका मानना है कि सागांग क्षेत्र घनी आबादी वाले मंडाले (Mandalay) के करीब है, और वहां का बुनियादी ढांचा उन्हें झेलने के लिए नहीं तैयार था। इसका मतलब है कि नुकसान बहुत ज्यादा हो सकता है। मसन ने कहा कि, इस क्षेत्र में आखिरी बड़ा भूकंप 1956 में आया था, और वहां के घर शायद ही शुक्रवार जैसे शक्तिशाली भूकंप को झेलने के लिए बनाए गए हों।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media