

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Navy officer's wife dies under suspicious circumstances in Patna-Anand Vihar Superfast; murder case registered against TTE
BREAKING NEWS: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 27 नवंबर 2025 को पटना–आनंद विहार सुपरफास्ट (गाड़ी नंबर 04089) से दिल्ली जा रही एक महिला की शव रेलवे ट्रैक पर मिली। मृतका की पहचान 32 वर्षीय आरती यादव के रूप में हुई है। आरती का पति भारतीय नौसेना में अधिकारी हैं और वह फिलहाल चेन्नई में प्रशिक्षण में हैं। आरती अकेली दिल्ली जा रही थीं।
शुरुआत में पुलिस ने इसे “ट्रेन से गिरना या हादसा” माना। लेकिन परिवार का आरोप है कि ट्रेन में टिकट को लेकर विवाद के दौरान ट्रेन में तैनात टीटीई संतोष ने बहस के बाद उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हुई। शव मिलने के साथ ही महिला का पर्स और मोबाइल अलग-अलग स्थानों पर पाए गए, जिससे दुर्घटना की संभावना कम और हत्या की आशंका बढ़ गई।
परिवार का कहना है कि यह सिर्फ एक साधारण दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर की गई हत्या हो सकती है। उनके अनुसार, सामान का अलग-अलग स्थानों पर मिलना और टीटीई से हुई बहस इस मामले में शक को बढ़ाता है। शव मिलने की जगह से पर्स लगभग चार किलोमीटर दूर बरामद हुआ था, और मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी अलग मिली।
परिवार की शिकायत के बाद इटावा GRP ने टीटीई संतोष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारी भी मान रहे हैं कि शुरुआती रिपोर्ट में “गिरने का मामला” दिखता था, लेकिन अब सबूतों और परिजनों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच homicide के नजरिए से हो रही है।
परिजन और मृतका के परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह घटना साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि साज़िश या हत्या का मामला हो सकती है। अब देखना यह है कि आगे की जांच में क्या खुलासा होता है और आरोपी टीटीई के खिलाफ क्या सख्त कार्रवाई होती है।