

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Sex racket busted in Mumbai's Andheri West; 4 women rescued, 1 accused arrested
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए अंधेरी वेस्ट में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। (Sex racket busted in Mumbai) वर्सोवा पुलिस स्टेशन की टीम ने देर शाम मुखबिर की सूचना पर एक होटल में दबिश दी, जहां से 4 महिलाओं को मुक्त कराया गया और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
होटल में चलाई जा रही थी अवैध गतिविधि
सूत्रों के अनुसार, यह रैकेट लंबे समय से होटल के कमरों से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पकड़ी गई आरोपी महिला ज्योति के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मेडिकल जांच के लिए भेजी गई महिलाएं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू की गई महिलाएं लगभग 20 से 25 वर्ष की उम्र की हैं। उन्हें मेडिकल परीक्षण और आगे की मदद के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल था तथा इसका नेटवर्क कितना बड़ा था।
सोशल मीडिया के जरिए किया जाता था संपर्क
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ज्योति सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थी। पुलिस का कहना है कि वह इस गैरकानूनी गतिविधि में काफी समय से संलिप्त थी।
अवैध रैकेट पर नकेल कसने की तैयारी
वर्सोवा पुलिस ने साफ किया कि शहर के भीतर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य एजेंटों, होटल स्टाफ और संभावित सहयोगियों की भी जांच कर रही है।