Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Negligence in the safety of children, SC sent notice to Center and Delhi government, SC said - 'Death chambers have become coaching centers of Delhi'
नई दिल्ली। दिल्ली के राजेंद्र नगर में रॉ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन आईएएस अभ्यर्थियों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को नोटिस जारी किया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि, कोचिंग सेंटर मौत के चैंबर में तब्दील हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों से जुड़े मुद्दों पर आज सोमवार को स्वतः संज्ञान लिया। कोर्ट ने कोचिंग संस्थानों में हाल ही में हुई घटनाएं जिसमे अभ्यर्थियों की जान चली गयी, उस पर पर चिंता जताई है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार समेत एमसीडी से अब तक निर्धारित किए गए सुरक्षा मानकों के बारे में पूछा है।