Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
No work was done when schools were on vacation. Half the city is in a mess due to repair work on Mowa Over Bridge
रायपर: मोवा फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुक्रवार से शुरू हो गया है, जो कि 8 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान पुराने डामर की परत को उखाड़कर नए सिरे से डामरीकरण किया जाएगा। इसके कारण पांच दिनों तक फ्लाईओवर से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इस मरम्मत कार्य के चलते दो प्रमुख रूट्स पर वाहनों को डायवर्ट किया गया है। पहला रूट मोवा अंडरब्रिज से मोवा सड्डू की ओर और दूसरा रूट देवेंद्र नगर मंडी गेट से होकर गुजारने की व्यवस्था की गई है। हालांकि, रेलवे गेट के बार-बार बंद होने के कारण इन रूट्स पर जाम की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। खासतौर पर स्कूल बसों, एंबुलेंस और आम नागरिकों के वाहनों की लंबी कतारें दिनभर देखी जा रही हैं।
वहीं, स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा है। दो से चार बजे तक स्कूलों के बच्चे जाम में फंसे रहे। इस स्थिति से लगभग दो लाख लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
मरम्मत कार्य के तहत ठेकेदार द्वारा मिलिंग मशीन से पहले डामर की परत को उखाड़ा जा रहा है, जिसके बाद नए डामर की परत चढ़ाई जाएगी। कंपनी को इस कार्य के लिए पांच दिन का समय दिया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह काम स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों के दौरान यानी 21 से 31 दिसंबर के बीच होता, तो जाम की स्थिति आधी हो सकती थी, क्योंकि इस दौरान स्कूल बंद रहते और बच्चों की संख्या में कमी होती। इसके अलावा, ट्रैफिक को अगर वन-वे किया जाता, तो जाम में कुछ राहत मिल सकती थी।
पीडब्लूडी विभाग की इस लापरवाही को लेकर स्थानीय नागरिकों और विशेषज्ञों ने तीखी आलोचना की है। उनका कहना है कि इस समय मरम्मत कार्य करना और जाम की स्थिति उत्पन्न करना, विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बेहद कठिन है।
यह स्थिति आठ जनवरी तक बनी रहेगी, जिसके चलते मोवा फ्लाईओवर के आसपास रहने वाले पंडरी, सड्डू, मोवा और विधानसभा इलाके के लोग रोजाना जाम में फंसे रहेंगे।