Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The limits of brutality were crossed in the murder of journalist Mukesh Liver found in 4 pieces heart torn 15 fractures on the head
बीजापुर। बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से SIT ने गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद से उसे बीजापुर लाकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
बता दें कि, सुरेश पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर का मुख्य हत्यारा है। जिसके कहने पर इसके भाइयों और मैनेजर ने मुकेश की नृशंस हत्या की। इसने ही मुकेश को निर्ममता से मारने को कहा था। मुकेश की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, उसमें उसके लीवर 4 टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर हैं। हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। उसकी एक कॉलर बोन भी बुरी तरह टूटी है। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है। मुकेश की हत्या करने आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था, जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो । उसकी बाईं कलाई पर चोट के निशान मिले हैं। संभवतः बचाव के दौरान उसे यह चोट लगी हो, लेकिन उसे बचाव का ज्यादा मौका नहीं मिला।
उसकी मौत के बाद भी उस पर लोहे के रॉड से मारा जाता रहा और बाद में उसके शव को सैप्टिक टैंक में डालकर बाहर से सीमेंट गारा लाकर बड़ी ही सफाई से प्लास्टर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें -पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार, SIT लेकर आ रही रायपुर, इधर पत्नी भी अरेस्ट
इसे भी पढ़ें -BIG BREAKING- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ़्तार
इसे भी पढ़ें -CG News : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर माओवादियों ने की निंदा, प्रेस नोट किया जारी