Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Once again the name of industrialist Mukesh Ambani rings true: the only Indian in the Fortune list of the world's 100 most powerful industrialists.
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी ने एक बार फिर भारत का मान बढ़ाया है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा हासिल करने वाले अंबानी फॉर्च्यून मैगजीन की ताकतवर कारोबारियों की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय बन गए हैं। बुधवार को लोकप्रिय मैगजीन ने कारोबार जगत के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की, जिसमें मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं और इसमें अकेले भारतीय प्रतिनिधि हैं।
बता दें कि, मुकेश अंबानी को फॉर्च्यून की 100 सबसे ताकतवर कारोबारियों की सूची में शामिल किया गया है, उन्होंने 12वां स्थान हासिल किया है। इस सूची में सबसे ऊपर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स समेत कई कंपनियों के मालिक मस्क की कुल संपत्ति 319 बिलियन डॉलर है। हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें DOGE का नेतृत्व भी सौंपा है। दूसरे स्थान पर AI चिप निर्माता NVIDIA के सीईओ जेन्सन हुआंग हैं, जबकि तीसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला हैं।
वहीं इस सूची में वॉरेन बफेट, जेमी डिमन और एप्पल के सीईओ टिम कुक जैसे प्रमुख निवेशक शामिल हैं, साथ ही मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें भारतीय मूल के छह कारोबारियों के नाम भी शामिल हैं। इस रैंकिंग में मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, देश और एशिया के सबसे धनी उद्योगपति न केवल कमाई में बल्कि धर्मार्थ योगदान में भी आगे हैं। हाल ही में हुरुन इंडिया की सूची से पता चला कि उन्होंने एक साल में ₹407 करोड़ दान किए, जिससे वे परोपकारी लोगों में दूसरे स्थान पर आ गए। रिलायंस ने दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन किया है।