PM Modi rally in Bilaspur on March 30 Preparations to gather a crowd of two lakh people CM said this is the biggest tour in Chhattisgarh so far
PM Modi Visit In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं। अपने इस दौरे पर वे छत्तीसगढ़ को 33000 करोड़ रुपए के विकास कामों की सौगात देने वाले हैं। बिलासपुर के मोहभठ्ठा में पीएम की विशाल जनसभा भी होगी। जिसमें दो लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने की तैयारी में भाजपाई जुटे हुए है। कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा के विधायक समेत आला अफसर गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने संभाग के अफसरों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने अफसरों के साथ सभास्थल और हेलीपेड सहित आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पीएम प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पहुंचे स्थानीय भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि मोहभट्टा में ऐतिहासिक लक्ष्य के साथ पीएम आगमन की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज मौके का जायजा लेने सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे थे और अब तक की तैयारी से संतुष्ट दिखे।
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अब तक का सबसे बड़ा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। उनका आगमन नवरात्रि के शुभ अवसर पर हो रहा है, जो प्रदेश के विकास के लिए अत्यंत मंगलकारी संकेत है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने स्वयं दिल्ली जाकर उन्हें आमंत्रित किया था, और आज पूरा प्रदेश उनके स्वागत के लिए आतुर है।
सीएम साय ने जानकारी दी कि इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 33,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के लिए संचालित योजनाएं शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों के विकास को नई दिशा देंगी।
मोहभट्ठा की जिस जगह में पीएम मोदी की सभा होगी इसके लिए 55 एकड़ क्षेत्र में तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को बिलासपुर में सभा होगी, जहां तकरीबन दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम पहुंच गई है। मुख्य मंच, हेलीपैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था का सीएम ने निरीक्षण किया। सभी विभागों को अलर्ट मोड पर कार्य करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को घर से सभा स्थल तक लाना और वापस सुरक्षित पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आमसभा के सफल आयोजन के लिए सभास्थल में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media