

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Plane makes emergency landing on Florida highway; aircraft collides with car, major accident averted
नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में सोमवार की शाम एक दहशत से भरी घटना सामने आई, जब मेरिट आइलैंड के पास व्यस्त I-95 हाईवे पर एक छोटे विमान ने अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। लैंडिंग के दौरान विमान एक कार से टकरा गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान को खतरा नहीं हुआ।
दोनों इंजनों के फेल होने से पायलट को लेना पड़ा जोखिम भरा फैसला
Beechcraft 55 श्रेणी का यह निजी विमान उड़ान के दौरान तकनीकी दिक्कत का शिकार हो गया। फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान के दोनों इंजन एक साथ पावर खो बैठे, जिसके बाद पायलट के सामने हाईवे पर उतारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। विमान में मौजूद 27 वर्षीय पायलट और एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आए।
लैंडिंग के दौरान टॉयोटा कैमरी से टकराया विमान
जब विमान I-95 पर उतर रहा था, तभी उसकी टक्कर सामने चल रही 2023 मॉडल टॉयोटा कैमरी से हो गई। कार चला रही 57 वर्षीय महिला मामूली घायल हुईं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसा शाम करीब 5:45 बजे हुआ, जब हाईवे पर भारी ट्रैफिक मौजूद था, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई।
विमान हाईवे के बीचोंबीच जाकर रुक गया।
कई घंटों तक बंद रहा हाईवे, रेस्क्यू टीमें सक्रिय
बचाव दलों और पुलिस ने तुरंत हाईवे को बंद कर दिया। I-95 का दक्षिणी हिस्सा 201 माइल मार्कर के पास पूरी तरह सील कर दिया गया। रातभर जांच और मलबा हटाने का काम चलता रहा। हाईवे को अगली सुबह करीब 9 बजे दोबारा खोल दिया गया।
उसी दिन फ्लोरिडा में दूसरा विमान हादसा
इसी दिन फ्लोरिडा में एक और हवाई घटना दर्ज की गई। ऑरलैंडो से 46 मील दूर DeLand इलाके में Cessna 172 मॉडल विमान ने भी तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की। इसमें मौजूद दो लोग घायल हुए, हालांकि उनकी हालत स्थिर है।