

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big news: Violence erupts in Bangladesh after election announcement; student leader Osman Hadi shot in the head for sharing map of Bangladesh with Indian areas
ढाका। बांग्लादेश में जैसे ही संसदीय चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ है, वैसे ही राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आने लगी हैं। इसी कड़ी में शेख हसीना सरकार को गिराने और भारत के नॉर्थ ईस्ट को अलग करने जैसे विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे छात्र नेता उस्मान हादी पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। बाइक सवार हमलावरों ने बेहद नजदीक से हादी के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रिक्शे पर जाते वक्त हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, उस्मान हादी ढाका के बिजयनगर इलाके में रिक्शे से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई एक मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने पास आकर उन पर गोली चला दी। गोली सीधे उनके सिर में लगी। घटना के तुरंत बाद हादी को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हादी इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता हैं और आगामी चुनाव में ढाका से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं।
दो बार हुआ कार्डियक अरेस्ट, जान बचने की उम्मीद कम
ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल असदुज्जामान ने बताया कि हादी के सिर में गोली लगी थी, जबकि सीने और पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं। एक अन्य डॉक्टर जाहिद राइहान के अनुसार, इलाज के दौरान हादी को दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है। सर्जरी के बावजूद उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि, गोली सिर के एक हिस्से से घुसी और दूसरी ओर से निकल गई, लेकिन कुछ छोटे टुकड़े दिमाग के भीतर रह गए थे, जिन्हें ऑपरेशन के दौरान निकाला गया।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 2:30 बजे की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार हमलावर हेलमेट पहने हुए थे और कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इंकलाब मंच के एक कार्यकर्ता ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद हादी अपने साथियों के साथ भोजन के लिए जा रहे थे, तभी यह हमला हुआ।
हमले से पहले शेयर किया था विवादित मैप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले से कुछ घंटे पहले उस्मान हादी ने सोशल मीडिया पर ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का एक नक्शा साझा किया था, जिसमें भारत के नॉर्थ ईस्ट के इलाके (7 सिस्टर्स) को शामिल किया गया था। इसे लेकर पहले ही विवाद खड़ा हो चुका था।
मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने जताई चिंता
घटना पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में इस तरह की हिंसा स्वीकार्य नहीं है और इससे देश के शांतिपूर्ण राजनीतिक वातावरण को नुकसान पहुंचता है। यूनुस ने सुरक्षा एजेंसियों को जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पहले भी मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां
उस्मान हादी को इससे पहले भी नवंबर 2025 में सोशल मीडिया के जरिए कई विदेशी नंबरों से मौत की धमकियां मिल चुकी थीं। वह अगस्त 2024 के छात्र आंदोलन के बाद उभरे एक प्रभावशाली युवा नेता माने जाते हैं।
राजनीतिक हिंसा की आशंका बढ़ी
इंकलाब मंच की भूमिका शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन और बाद में अवामी लीग को चुनाव से अयोग्य ठहराने में अहम रही है। ऐसे में चुनावी ऐलान के ठीक बाद इस हमले ने बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा की आशंका को और बढ़ा दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि देर रात तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी। पूरे देश की नजर अब इस बात पर टिकी है कि चुनाव से पहले बांग्लादेश का राजनीतिक माहौल किस दिशा में जाता है।