

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Posts reduced in superintendent recruitment, now 47 posts will be appointed instead of 55.
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत होने वाली अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) भर्ती में संशोधन करते हुए पदों की संख्या घटा दी है। पहले जारी अधिसूचना में 55 पद निर्धारित थे, जिन्हें अब घटाकर 47 कर दिया गया है। इस संबंध में आयोग ने नई सूचना जारी की है।
आयोग के अनुसार, विभाग की ओर से 3 नवंबर को पदों की संख्या कम करने का प्रस्ताव भेजा गया था। उसी प्रस्ताव के आधार पर संशोधित वैकेंसी जारी की गई है। आमतौर पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान पदों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार इसके उलट 8 पद कम किए गए हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि शनिवार तय की गई है। वहीं, प्रारंभिक परीक्षा 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (300 अंक) और साक्षात्कार (30 अंक) का होगा।
मुख्य लिखित परीक्षा (मेंस) नहीं आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से जुड़े 50 प्रश्न (100 अंक) और बालकों से संबंधित ज्ञान पर आधारित 100 प्रश्न (200 अंक) पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे।