Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
President Police Medal for Distinguished Service to ADG Amit Kumar
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के एडीजी ( इंटेलिजेंस) अमित कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। राष्ट्रीय राजधानी नईदिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया । यह पुरस्कार उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए दिया गया है। अमित कुमार वर्तमान में छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता के पद पर कार्यरत हैं। अमित कुमार इसके पहले 12 वर्षों तक डेपुटेशन के दौरान नईदिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में ज्वाइंट डायरेक्टर पॉलिसी के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने बड़े और चर्चित मामलों की जाँच की।
डेपुटेशन में जाने से पहले अविभाजित दुर्ग ज़िले में उनके एसपी के कार्यकाल के दौरान नंदनी क्षेत्र में ईनामी नक्सली का एनकाउण्टर किया गया था। उन्होंने रायपुर में पदस्थापना के दौरान नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को पकड़ने में कारगर भूमिका निभायी थी ।श्री कुमार बीजापुर, अविभाजित जांजगीर-चाँपा, राजनांदगाँव , रायपुर और दुर्ग ज़िले के एसपी के रुप में सेवाएँ दे चुके हैं। श्री अमित कुमार की गिनती देश के सर्वोत्तम और कुशल आईपीएस अधिकारियों में होती है।