Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर क्रिकेट और बॉलीवुड के रोमांच से सराबोर होने वाला है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से 18 फरवरी तक इंटरनेशनल लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग का आयोजन होगा। इस लीग में पूर्व क्रिकेट सुपरस्टार्स और बॉलीवुड हस्तियां अपने जलवे बिखेरेंगी। क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों को मनोरंजन का तड़का भी मिलेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां तमन्ना भाटिया और हुमा कुरैशी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी। इनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। क्रिकेट के अलावा म्यूजिक प्रेमियों के लिए भी आयोजन खास रहेगा। गायक निगम, हार्डी संधू और विशाल मिश्रा अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतेंगे। वहीं इस क्रिकेट लीग में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। जिसमे सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, मोइन अली, युसुफ पठान, कोरी एंडरसन और तिलकरत्ने दिलशान जैसे बड़े नाम शामिल है। जो क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे।
आपको बता दें कि, इस टूर्नामेंट में 15-15 ओवर के मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी (ए, बी और सी) में बांटा गया है। जिसमे
ए कैटेगरी:- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
बी कैटेगरी:- घरेलू क्रिकेटर
सी कैटेगरी:- कम अनुभव वाले खिलाड़ी (छत्तीसगढ़)
इस लीग में कुल 8 टीमें होंगी। जिसमे छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, बिग बॉस, दुबई जाएंट्स, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग्स, हरियाणा ग्लेडियेटर्स, गुजरात संप्रमी के नाम शामिल है। वहीं सुरेश रैना की कप्तानी में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की संभावित टीम का भी ऐलान हो चुका है। जिसमे सुरेश रैना (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, अंबाती रायडू, पवन नेगी, सिद्धार्थ कौल, गुरकिरत सिंह मान, ऋषि धवन, उन्मुक्त चंद, अभिमन्यु मितुन, कॉलिन डी, शेल्डन जैक्सन, केवन कूपर, विशाल कुशवाहा (छत्तीसगढ़), अभिषेक साकुजा शामिल रहेंगे।
आपको बता दें कि, इस क्रिकेट लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इन सभी खिलाड़ियों को सी कैटेगरी में शामिल किया गया है। जिसमे विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, पुलिसकर्मी कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना, मनोज सिंह जैसे होनहार खिलाड़ियों के नाम शामिल किये गए है। टीम चयन का ड्राफ्ट नवा रायपुर के एक रिजॉर्ट में हुआ। खिलाड़ियों को उनकी कैटेगरी और फीस के आधार पर टीमों में शामिल किया गया। बता दें कि, यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रेमियों के लिए बल्कि मनोरंजन के शौकीनों के लिए भी खास होगा। इस आयोजन से छत्तीसगढ़ राज्य में खेल और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।