

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

RCB vs PBKS: The great battle of playoffs starts today, Royal Challengers Bangalore and Punjab will clash in the battle for the final
चंडीगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर-1 में आज शाम क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा, जब पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि, इस मुकाबले की stakes काफी ऊंची हैं, जो भी टीम आज जीत दर्ज करेगी, वह सीधे फाइनल में एंट्री पा लेगी। वहीं, हारने वाली टीम के पास क्वालीफायर-2 के ज़रिए फाइनल में पहुंचने का एक और मौका जरूर होगा, लेकिन रास्ता थोड़ा और मुश्किल हो जाएगा। दोनों टीमें आज मैदान पर अपने पहले आईपीएल खिताब का सपना पूरा करने के इरादे से उतरेंगी, और जीत के लिए अपना सब कुछ झोंक देंगी। दर्शकों को एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है, जहां हर गेंद और हर रन कीमती होगा।
आईपीएल क्वालिफायर-1 में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। मौजूदा सीजन में RCB ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है टीम ने घर से बाहर खेले गए सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 20 अप्रैल को इसी मैदान पर RCB ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। पहले गेंदबाज़ों ने कमाल दिखाते हुए PBKS को महज़ 157 रन पर रोक दिया और फिर बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हासिल कर लिया। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं और मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लय को देखते हुए RCB को क्वालिफायर में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
आज आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में जब पंजाब किंग्स अपनी होम ग्राउंड पर उतरेंगे। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली यह टीम शानदार फॉर्म में है और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए क्वालीफायर तक पहुंची है। पंजाब की बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों में टीम संतुलित और दमदार नजर आ रही है।
हालांकि, इसी मैदान पर उन्हें एक बार आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन सीजन की शुरुआत में पंजाब ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को 5 विकेट से हराकर हिसाब भी बराबर किया था। दोनों टीमें इस वक्त बेहतरीन लय में हैं, ऐसे में आज का मुकाबला रोमांच से भरपूर और कांटे की टक्कर वाला होने की पूरी उम्मीद है।
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की पसंदीदा मानी जाती है, जहां बल्लेबाजों को रन बटोरने से ज्यादा गेंदबाजों को अपना जलवा दिखाने का मौका मिलता है। खासतौर पर तेज गेंदबाजों को इस पिच पर उछाल और स्विंग का भरपूर साथ मिलता है, जो उन्हें अतिरिक्त धार देता है।
इसके अलावा, इस मैदान पर ओस भी एक अहम भूमिका निभाती है, जिससे गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों में असर पड़ता है। यही वजह है कि टॉस जीतने वाले कप्तान अक्सर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके।
जहां तक स्कोर की बात है, तो पहली पारी में 180 रन का आंकड़ा इस मैदान पर एक मजबूत टोटल माना जाता है, जिसे डिफेंड करना पूरी तरह संभव है। कुल मिलाकर, यह मैदान गेंदबाजों के लिए एक सुनहरा मौका और बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती पेश करता है।