Rahul Gandhi, if you want to be afraid then be afraid, we will stand with POK, Home Minister Amit Shah roared in Bengal.
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बंगाल दौरे पर है। यहां हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने राहुल गाँधी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर का भी जिक्र किया।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज POK में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब POK में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये POK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।'
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हर गरीब को 5 किलो चावल फ्री ऑफ कॉस्ट भेजा है। ये ममता दीदी चालाकी कर रही हैं। चावल मोदी भेज रहे हैं लेकिन ऊपर अपनी फोटो चिपका देती हैं। ममता दीदी, फोटो चिपकाने की जगह मोदी जी जो 5 किलो भेज रहे हैं, तुम और 2 किलो दे दो। अरे देना छोड़ो, पीएम मोदी का गरीबों के लिए भेजा हुआ चावल, ममता की सिंडिकेट बाजार में बेच देती है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media