ताजा खबर

Raipur Breaking: निगम प्रशासन की लापरवाही से 6 साल के मासूम की मौत; घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

By: आशीष कुमार
RAIPUR
4/13/2025, 11:48:02 PM
image

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चौकी इलाके में आज रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक छह साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला शहर के गुढीयारी थाना क्षेत्र के गुलमोहर पार्क कॉलोनी का बताया जा रहा हैं, जहां रायपुर निगम द्वारा सीवरेज टैंक निर्माण के लिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था, जिसे खुला ही छोड़ दिया गया था। बारिश या पाइपलाइन लीकेज के चलते इसमें पानी भर गया, जिसमें तीन मासूम बच्चे खेलते-खेलते एक के बाद एक गिर गए। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चों के खेलने के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे गहरे गड्ढे में जा गिरे। इस घटना से पूरे इलाके में हडकंप मच गया, तो वहीं स्थानीय लोग भी काफी आक्रोशित दिखाई दिये और जमकर नारेबाजी कर निगम प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही लेट लतीफ पुलिस की टीम पहुंची और पूरे इलाके में पेट्रोलिंग करने लगी, जैसे- तैसे करके पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला और हालात को काबू किया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं, वहीं इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं, जो की अब सोशल मीडिया में खूब वायरल होता दिखाई दे रहा हैं, लोग इस घटना को लेकर निगम प्रशासन की खूब निंदा कर रहे हैं।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media