Raipur News Election of Raipur Corporation Zone President today
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। यहां जिला नगर निगम रायपुर के जोन अध्यक्षों का आज चुनाव होना है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें से जोन 3 को छोड़कर बाकी अन्य जोन के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ बीजेपी ने जोन 1 के लिए गज्जू साहू, जोन 4 के लिए मुरली शर्मा, जोन 5 के लिए अम्बर अग्रवाल, जोन 6 के लिए बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन 7 के लिए श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 के लिए प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 के लिए गोपेश साहू और जोन 10 के लिए सचिन मेघानी को प्रत्याशी घोषित किया है।
इनके अलावा जोन 2 के पदेन अध्यक्ष सभापति सूर्यकांत राठौर हैं। निर्वाचन के लिए निगम आयुक्त विश्वदीप ने निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी को नियुक्त किया है। निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के बाद संविक्षा की जाएगी, संविक्षा सही पाए जाने पर अभ्यर्थियों के नाम का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों के पास 12:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। वहीं, दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक मतदान होगा, तत्काल बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media