ताजा खबर

Raipur News: 7 साल से अधूरे रायपुर स्काईवॉक का काम अब जल्द होगा शुरू; इन 12 जगहों पर लगेंगे ऐस्कलेटर

By: आशीष कुमार
RAIPUR
3/15/2025, 1:18:55 PM
image

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक व अंबेडकर अस्पताल चौक के बीच सात साल से अधूरे स्काईवॉक का निर्माण कार्य अब जल्द शुरू हो सकता है। जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग द्वारा बुलाई गई निविदा में दो निर्माण एजेंसियों ने रुचि दिखाई है। ये दोनों एजेंसियां पात्र भी पाई गई हैं, अब जल्द ही निविदा खोलने की तैयारी है। टेंडर फाइनल होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आदेश जारी किया जाएगा। 

Girl in a jacket

स्काईवॉक का निर्माण पुनः शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से चार बार निविदा बुलाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण एजेंसी तय नहीं हो पाई थी। वहीं, काफी समय से निर्माण कार्य अधूरा होने और नियमित देखरेख नहीं होने से स्काईवॉक का ढांचा जर्जर सा दिखने लगा है। संदेह है कि, लोहे के गर्डर सहित अन्य निर्माण सामग्रियां खराब हो रही हैं। निर्माण सामग्रियां व स्टील की प्लेटें भी कई जगह टूट-टूट कर गिर चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक, स्काईवॉक निर्माण कार्य पर अभी तक 55 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है। बताया गया है कि, स्काईवॉक की पुरानी ठेका एजेंसी का अनुबंध पहले ही निरस्त हो चुका है। इस बीच लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की। निर्धारित तिथि तक पहले टेंडर में किसी भी निविदाकार ने भाग नहीं लिया। इसके बाद दोबारा निविदा बुलाई गई। उसमें भी कोई निविदाकार सामने नहीं आये, तीसरे टेंडर में कुछ निविदाकारों ने रुचि दिखाई, लेकिन वे सभी अपात्र हो गए। वहीं, चौथी बार बुलाई गई निविदा की प्रक्रिया अब पूरी होने जा रही है।

 जानिए स्काई वॉक निर्माण से क्या बदलेगा

अंबेडकर अस्पताल के मरीज स्काई वॉक से ट्रैफिक में फंसे बिना डीकेएस अस्पताल पहुंच सकेंगे। इसके लिए दोनों अस्पतालों को जोड़ने वाली जगह पर लिफ्ट लगाई जाएगी। स्काई वॉक का एक हिस्सा डीकेएस अस्पताल परिसर में उतरता है।

स्काईवॉक में शास्त्री चौक वाले हिस्से पर रोटरी बनेगी। पूरे चौक पर किसी भी हिस्से में लोग चढ़ उतर सकेंगे। कई हिस्से में गर्डर तक काम हो चुका है। इसके ऊपर फ्लोरिंग कर आरसीसी स्लैब डाला जाएगा। स्लैब के ऊपर टाइल्स और दोनों किनारों पर स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी।

बारिश और धूप से बचाने के लिए ऊपरी हिस्से में पॉली कार्बोनेट शीट लगाई जाएगी। आस-पास सरकारी दफ्तरों में आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। सात साल पहले कराए गए एक सर्वे में ये बताया गया था कि शास्त्री चौक के चारों ओर रोज औसतन 40 हजार से ज्यादा लोग पैदल सफर करते हैं।

इन 12 जगहों पर लगेंगे एस्केलेटर

• कलेक्ट्रेट टाउन हॉल वाले हिस्से में

• घड़ी चौक के पास

• रेरा ऑफिस के पास

• डीकेएस के सामने

• तहसील ऑफिस के सामने

• शहीद स्मारक के पास

• मल्टी-लेवल पार्किंग

• जिला न्यायालय परिसर

• पुराने जेल मुख्यालय भवन के पास

• डेंटल कॉलेज की ओर

अंबेडकर अस्पताल के पास

• सेंट्रल जेल के सामने

स्काई वॉक की अभी ये हालत

जय स्तंभ चौक पर स्थित मल्टी-लेवल पार्किंग से शास्त्री चौक और अंबेडकर अस्पताल के गेट तक स्काई वॉक का स्ट्रक्चर तैयार है। पीडब्ल्यूडी के अफसरों की जांच में पता चला है कि, इस ब्रिज से कई जगहों से एसीपी शीट, एल्यूमीनियम फ्रेम और डिवाइडर रेलिंग चोरी हो गए हैं। ब्रिज में लगे स्टील और नट बोल्ट सही हैं। वेल्डिंग, पेटिंग, फ्लोरिंग, हुड और फ्लोरिंग फिक्सिंग का काम अधूरा है। खुले में होने की वजह से बारिश और गर्मी के कारण कई हिस्से में जंग भी लग गई है। इससे स्ट्रक्चर की मजबूती पर असर पड़ सकता है। सेतु निगम की टीम ने पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है।

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media