Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Raipur South by election Collector Gaurav Singh welcomed the polling personnel by garlanding them after inspection instructed the officials to improve the arrangements at the polling centers
रायपुर। कल यानि 13 नवंबर को राजधानी के दक्षिण सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले जिला कार्यालय से मतदान सामग्रियों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी रवाना हुए। इस दौरान कलेक्टर गौरव सिंह ने मतदान दल में शामिल कर्मियों को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और केंद्रों की ओर रवाना किया।
बता दें कि, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह देर रात दक्षिण विधान सभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने निकले। निरिक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी मौजूद रहे। कलेक्टर डॉक्टर सिंह ने zone – 4 के सरस्वती स्कूल स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दी जा रही सभी सुविधाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी मतदान केन्दों में पेयजल, शौचालय और आवश्यकतानुसार टेंट पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदान दलों को रात में रुकने बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था मुहैया करवाएं। साथ ही डॉ सिंह ने कहा कि उनके लिए दैनंदिनी आवश्यकताओं जैसे टूथब्रश आदि देना सुनिश्चित करें।